हिमाचल प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता जिला सिरमौर चेस एसोसिएशन की तरफ से द स्कॉलर्स होम स्कूल में 10 जून को शतरंज की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में जिले भर से 175 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 47 खिलाड़ी द स्कॉलर्स होम स्कूल के थे।
इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लेते हुए विभिन्न वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया।
जिसमें माधव गर्ग ने अंडर 9 बॉयज कैटेगरी में प्रथम स्थान एवं अर्पिता शर्मा अंडर 9 गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।कनिष्ठा ने अंडर 13 गर्ल्स कैटेगरी में द्वितीय स्थान तथा पीयूष अत्री ने अंडर 13 बॉयज कैटेगरी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सिरमौर चेस एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मिसेज शैलजा, आशीष और गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
समापन समारोह में स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग और गुरमीत कौर नारंग उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की तथा स्कूल के शारीरिक प्रशिक्षक डॉ कुलदीप बतान ( HOD)एवं स्कूल के स्पोर्ट्स स्टाफ के सदस्य प्रवीण कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, रमणीक सिंह एवं शतरंज के कोच आशीष ठाकुर और निशा कुमारी को हार्दिक बधाई दी