पांवटा साहिब के रामपुर घाट क्रेशर जोन में सड़क रिपेयर को लेकर क्रेशर मालिकों ने कमर कस ली है आज टूटी सड़क में अपने बुलडोजर और ट्रैक्टर लगाकर क्रेशर मालिकों ने खड्डे गटके से भरे हैं वहीं जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि क्रेशर मालिकों को सड़क रिपेयर करवाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद खड्डो को गटके से भरा गया है
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के रामपुर घाट जो कि एक क्रशर जोन एरिया है यहां पर मुख्य सड़क जिसका उपयोग ग्रामीण और क्रेशर से निकलने वाली गाड़ियों के लिए किया जाता है पूरी तरह से उखड़ चुका था बड़े-बड़े गड्ढों के कारण स्कूल के बच्चो और आमजन के लिए यहां से गुजरना मुश्किल हो गया था जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने इस रास्ते को जाम करने का फैसला किया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम गुंजित चीमा दलबल सहित मौके पर पहुंचे।
बता दें कि किसी भी क्रेशर को लगाने से पहले कुछ नियम कानून तय करने होते हैं जिसके अनुसार जिस पंचायत में क्रेशर लगता है उस पंचायत के विकास में भी क्रेशर मालिकों को एक बड़ा हिस्सा धनराशि का खर्च करना पड़ता है किंतु अक्सर सरकारें इस पैसे का इस्तेमाल अपनी सुविधा अनुसार करती है जिसके बाद क्रेशर से निकलने वाली धूल मिट्टी यहां की जनता फांकती है और पंचायतें विकास से पिछड़ जाती हैं।
एसडीएम गुजीत सिंह सीमा ने कहा कि रामपुर घाट क्रशर जोन में लोगों में गुस्सा था क्योंकि सड़क की हालत बेहद खराब है उन्होंने फिलहाल लोगों के गुस्से को शांत कर तुरंत गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग की डीपीआर बनाकर भेज दी गई है जल्द ही बजट आएगा और सिर्फ दुरुस्त किया जाएगा वहीं उन्होंने कहा तब तक रास्ते के गड्ढे भरने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि क्रेशर मालिकों को सड़क रिपेयर करवाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद खड्डो को गटके से भरा गया है