उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा में एक 20 वर्षीय युवती के फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेनब (20) पुत्री मुस्ते हसन निवासी माजरा दोपहर को घर से शिमला मिर्च तोड़ने के बहाने घर से खेत में गई थी। जब वह काफी देर तक घर नहीं आई तो उसके परिजन युवती को देखने घर से कुछ दूरी पर खेत में गये तथा जब खेत में जाकर देखा तो खेत में बने टीन शेड में युवती फंदे में झुली हुई थी। जिसके बाद परिजन उसे फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती ने बीए तक की पढ़ाई की हुई थी तथा वह आईएएस की तैयारियां चंडीगढ़ से करना चाहती थी तथा परिजनों से पैसे मांग रही थी। बताया जा रहा है कि परिजनों के पास पैसों की व्यवस्था नहीं थी और युवती को लोन लेकर पैसे की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था। लेकिन युवती पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण नाराज़ थी तथा सोमवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर जान दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।