भारी बारिश ने प्रदेश भर में तांडव मचाया हुआ है । जिसके चलते कई जगहों पर भारी भूस्खलन होने से सड़कें बंद हो गई है तो नदी नाले उफान पर है । वही पांवटा साहिब में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच बिजली बोर्ड पांवटा साहिब के कर्मचारी का अपने कार्य के प्रति समर्पण देखने के काबिल है ।
भारी बारिश के बीच फील्ड में कार्य करने पहुंचे कर्मचारी का लोगों ने विशेष तौर पर धन्यवाद किया है । लगातार हो रही बारिश से पांवटा साहिब क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से जगह जगह पर सर्विस लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है । कई क्षेत्रों में बिजली पोल गिर रहे हैं तो कहीं पर बिजली की सर्विस लाइन पर पेड़ गिर रहे हैं। वही कई जगहों पर ट्रांसफार्मर ठप पड़े गए है । क्षतिग्रस्त बिजली की लाइन पोल ट्रांसफार्मर की सूचना जैसे ही पावटा बिजली विभाग को मिलती है तो संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता अपनी टीम को बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए प्रेरित कर मौके पर टीम के साथ मरम्मत के लिए पहुंच जाते है ।
स्थानीय लोगों ने बिजली बोर्ड का विपरीत परिस्थितियों में बिजली को सुचारू रूप से उपलब्ध करवाने पर धन्यवाद किया यदि समय पर लाइन की मरम्मत नहीं होती तो कई जगहों पर बड़ा हादसे भी हो सकते है ।
बता दे कि रेड अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही का दौर जारी है प्रदेश में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश हो रही है । बारिश के कारण लगभग आधा हिमाचल अंधेरे में है । 4686 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में ठप है। कुल्लू जिला में सबसे ज्यादा 1849 ट्रांसफार्म बंद है । सोलन जिले में 709 ,मंडी में 643, उना मैं 97 ,सिरमौर में 473 ,शिमला में 551 ,कांगड़ा में 3, लाहौल स्पीति मैं 272, किन्नौर में 89 ट्रांसफॉर्मर बंद है ।