उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने आज यहां बताया कि जिला सिरमौर शिक्षा विभाग में अध्यापकों के विभिन्न श्रेणी के 55 (अनुबंध आधारित ) पद बैच आधार पर भरे जाने है। जिनमें से भाषा अध्यापक के 20, शास्त्री अध्यापक के 10, कला अध्यापक के 12 तथा शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 13 पद भरे जाएगे।
उन्होंने बताया कि भाषा अध्यापक के 20 पदों के लिए अनुसूचित जनजाति के अभी तक, अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के वर्ष 2006 तथा सामान्य आई0आर0डी0पी0 के वर्ष, 2015 तक बेच के अभ्यार्थी काउसलिग के लिए पात्र होगे।
उन्होने बताया कि शास्त्री अध्यापक के दस पदो ंके लिए अनुसूचित जाति से संबंधित 2011, अनुसूचित जनजाति से संबंधित अभी तक बैच के अभ्यार्थी पात्र होगे। उन्होंने बताया कि कला अध्यापक के 12 पदों के लिए सामान्य वर्ग से 2003, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग से 2015, अनुसूचित जनजाति वर्ग से वर्ष 2006, तक बेच के अभ्यार्थी काउसलिग में भाग लेने के लिए पात्र होगे। उन्होने बताया कि शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 13 पदों के लिए सामान्य वर्ग से वर्ष 2000, अनुसूचित जाति से वर्ष 2006, अनुसूचित जाति आईआरडीपी व अनुसूचित जनजाति के अभी तक तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के वर्ष 2000 बैच के अभ्यार्थी काउसलिग के लिए पात्र होगे उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने अध्यापक पात्रता परीक्षा उर्तीण कर ली है केवल वे ही अभ्यार्थी काउसलिग में भाग ले सकेगे।