पांवटा साहिब के श्यामपुर गांव में 22 वर्षीय युवती की जहरीले अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए पोंटा बद्रीपुर के अस्पताल में लाया गया।
यहां पर युवती के पिता धनीराम, उसकी मां बिमला, भाई नीरज और रविंद्र को भर्ती किया गया जबकि युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे देहरादून रेफर किया गया।लेकिन युवती ने यहां उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।
मृतक युवती की पहचान श्यामपुर निवासी 22 वर्षीय नेहा के रूप में हुई है। वही इस घटना के बाद से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर अरबी के पत्तों की सब्जी खाने से मौत कैसे हो सकती है।
वही जब इस बारे में गोरखूवाला पंचायत के उप प्रधान धनीराम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के जो लोग अस्पताल में भर्ती है उन्होंने बताया है कि दो रोज पहले अरबी का साग खाया था इसके बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार अस्पताल में है जिसके कारण पुलिस प्रशासन को भी इसकी सूचना नहीं दी गई है फिलहाल वह लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सूचित कर रहे हैं।
वहीं डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस तरह की कोई भी शिकायत पुलिस को नहीं मिली है अगर शिकायत मिलती है तो जांच अवश्य की जाएंगी।