जामनी वाला रोड पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि आज 28 अक्टूबर को स्कूल प्रांगण में कार्निवल के प्रथम दिन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने इस नव- उदय (कल की बात-आज के साथ)की शुरुआत की घोषणा की।
इस कार्निवल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए टॉय ट्रेन, वॉटर पूल, मिकी माउस, गुलिश गेट के साथ-साथ विभिन्न गेम स्टॉल्स का आयोजन किया गया जिसमें इन छोटे-छोटे बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर एंटीक म्यूजियम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा जिसमें अभिभावकों ने अपने समय में उपयोग की गई वस्तुओं को अपने बच्चों से अवगत कराया तथा बीते हुए समय को याद किया।
आज हुई गतिविधियों में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें फैंसी ड्रेस, पैरेंटल पावर हाउस, तंबोला, टग आफ वार शामिल थे।
उपस्थित अभिभावकों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा खूब सराहना की।
आज स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी कला को दिखाते हुए कठपुतली डांस, भांगड़ा तथा फ्यूजन डांस करके एक तरह से उपस्थित सभी सदस्यों को भाव विभोर कर दिया।
नुक्कड़ नाटक करते हुए विद्यार्थियों ने उपस्थित सभी सदस्यों को लड़के और लड़कियों में बराबरी का संदेश दिया।
इस अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं को निर्णायक मोड़ देने के लिए न्याय कर्ता के तौर पर डॉ जसप्रीत कौर, सोनिया भाटिया, सरबजीत कौर, वैशाली वर्मा, प्रीतिका आनंद, जसविंदर कौर उपस्थित थे जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता रहे विद्यार्थियों को इनाम भी बांटे।इस अवसर पर स्कूल चेयर पर्सन इकबाल कौर नारंग, स्कूल निदेशक डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग भी उपस्थित थे।