शहर के वार्ड नंबर-5 की यमुना विहार काॅलोनी में बन रह ड्रेन सिस्टम में घटिया निर्माण सामग्री के आरोपों के बाद आज विजीलेंस की एक टीम मौके को जायजा लेने पहुंची। विजीलेंस की टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। दरअसल यमुना बिहार काॅलोनी में एक ड्रेन सिस्टम तैयार किया गया था । इसके निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप है। लिहाजा इसकी शिकायत स्थानीय निवासी चतर सिंह ने प्रधानमंत्री ऑफिस दिल्ली से की थी । शिकायत में चतर सिंह ने लिंक रोड में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया था।
साथ ही इस मामले में नगर परिषद, वार्ड के पार्षद व संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में आज विजीलेंस की टीम के नाहन स्थित निरीक्षक गौरव भारद्वाज व इंस्पेक्टर माममेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। साथ ही इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग को मामले की गुणवत्ता जांचने के लिए कहा। विजीलेंस विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष सामने आएगा।