प्रवासी राज्यों से रहने वाले लोग छठ पूजा दौरान सोमवार को पांवटा साहिब में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
जहाँ एक युवक यमुना की तेज धार की चपेट में आया और नदी की गहरी सतह में समा गया था जिसका शव आज पांचवें दिन बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक छठ पूजा के दौरान यमुना नदी में स्नान करते समय एक युवक डूब गया। जिसका शव आज सुबह एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशकत के बाद बरामद कर लिया गया है।बता दें की पांवटा साहिब के यमुना स्थान घाट पर 5 बजे नहाते समय अचानक यह हादसा पेश आया। जिसके बाद परिजनों व स्थानीय श्रद्धालुओं ने युवक को ढूंढने का प्रयास किया।
पुलिस टीम गोताखोरो और एसडीआरएफ टीम ने युवक को ढूंढने का पूरा प्रयास किया और आज सुबह युवक का शव बरामद हुआ।मौके पर मौजूद परिजनों ने बताया कि पीड़ित महिला के पास तीन लड़के हैं और एक लड़की हैं। इनमें बड़ा बेटा जैसे ही नदी में स्नान करने गया, तो एकाएक गहरे पानी में डूब गया। जिसके बाद मां और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है और बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई जा रही थी।
पांवटा साहिब के थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर युवक को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था और आज सुबह पांचवें दिन शव बरामद हुआ है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक पांवटा साहिब के रामपुरघाट में स्थित जियोन लाइफसाइंस फार्मा में काम करता था। इस हादसे में युवक की पहचान बिहार निवासी मनीष कुमार के तौर पर हुई है।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज पांचवे दिन सीआरएफ की टीम द्वारा मनीष के शव को बरामद कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल साहिब लाया गया है। जहां पर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।