पांवटा साहिब : पेट्रोल पंप के मालिक हुए साइबर ठगी का शिकार , शातिर ने लाखों रुपए ठगे

पांवटा साहिब में विख्यात व्यवसाई और पेट्रोल पंप के मालिक दीपक बावेजा साइबर ठगी का शिकार हुए हैं,ठगों ने भांजे की आवाज़ में व्यवसाई को ठगी का शिकार बनाया।विदेश में बैठे साइबर ठगों ने भांजा बनकर उनसे 3,70000 रुपए ठगे।मामला 29 नवंबर 2023 को पेश आया। इस दिन दीपक बवेजा को दुबई से भांजे ( बहन की बेटी का बेटा) बन कर साजिशकर्ता ने फोन किया। पहले साजिश कर्ता ने दीपक बवेजा का हाल-चाल पूछा उसके बाद आरोपी ने उनके अकाउंट में 9 लाख 20 हजार रुपए डालने की बात कही।कथित भांजे ने कहा, जब वो वापिस दिल्ली आएगा तो पैसे ले लेगा।

इसके बाद उक्त फ्रॉड करने वाले व्यक्ति द्वारा तकनीक का इस्तेमाल कर दीपक बवेजा को बाकायदा मैसेज भी किया गया। जिसमें आईसीआईसी बैंक द्वारा 13990 अकाउंट में भेजे पैसों का विवरण था। साथ ही आइसीआइसीआइ बैंक के नाम से फ्रॉड कॉल भी आया।व्यवसाई ‘बवेजा’ ने बताया कि 29 नवंबर को सुबह 11.00 बजे के आसपास +92 3264270787 से किसी व्यक्ति का फोन आया। जिसने दावा किया कि वह मेरा ‘भांजा’ (मेरी बहन की बेटी का बेटा) है, जो यूएसए में है। दीपक बवेजा ने बताया बाकायदा उसकी आवाज की क्लोनिंग करके मुझसे बातचीत की गई। जिससे मिझे उसपर शक नहीं हुआ। फोन करने वाले ने मुझे बताया कि वह जल्द ही भारत के दौरे पर आ रहा है और चाहता है कि मैं उसकी मां की जानकारी के बिना कुछ पैसे भारत भेजूं। इसलिए मैं सहमत हो गया और उसे आईसीआईसीआई बैंक पांवटा साहिब में अपने बचत बैंक खाते का विवरण भेज दिया।उन्होंने बताया कि लगभग आधे घंटे के बाद मुझे व्हाट्स ऐप का एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें मुझे सूचना दी गई कि 9,20,000/- आईसीआईसीआई बैंक में मेरे उपरोक्त खाते में स्थानांतरित किए जा रहे हैं। खाते में 13990.6 डॉलर भेज रहे हैं। फिर कुछ समय बाद मुझे आईसीआईसीआई बैंक मुंबई से एक कॉल आई, जिसमें मुझसे उस व्यक्ति के परिवार आदि के बारे में विस्तार से जानने के लिए कहा गया, जिसने मुझे रुपये की 9,20,000 की राशि भेजी थी। फोन पर बताया गया कि मेरे खाते में पैसे ट्रांसफर होने में 24 घंटे लग सकते हैं।लगभग एक घंटे के बाद मेरे तथाकथित ‘भांजे’ का एक और फोन आया कि वह इमीग्रेशन अधिकारियों के साथ परेशानी में है।

You may also likePosts

उसका बिना वीजा के समय से अधिक समय तक रहने के उसके इमीग्रेशन मामले को संभाल रहा एजेंट तुरंत 3,20,000/- रुपय की मांग कर रहा है। एजेंट ने उसकी मां गम्भीर बीमार होने और ऑपरेशन के लिए तुरंत पैसों की जरूरत की बात भी कहीं।कथित भांजे ( फ्रॉड) ने बताया कि यदि एजेंट की मां का ऑपरेशन नहीं हुआ तो वह मर जाएगी लिहाजा वह जोर-जोर से रो रहा था। अगर पैसे उसके एजेंट तक नहीं पहुंचे तो वह मेरे अधिक समय तक रुकने की बात आप्रवासन अधिकारियों को रिपोर्ट कर देगा और गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दुबई के कानून के अनुसार उसे सोलह साल की जेल हो जाएगी।दीपक बवेजा ने बताया कि यद्यपि मुझे उसके रुपये नहीं मिले थे। मगर मैने मजबूरी को देखते हुए उसके द्वारा भेजी बैंक डिटेल में 3,70,000/- रु. भेज दिए। वही जब उन्होंने अमेरिका में असली भांजे रौनक कौशल के नंबर पर रौनक से बात की तो सामने आया कि उसने कभी ऐसा नहीं किया है। दीपक बवेजा ने बताया कि मेल के माध्यम से आरबीआई, आइसीआइसीआइ बैंक, एसपी सिरमौर को शिकायत की गई है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि संबंधित केनरा बैंक शाखा के साथ मामला उठाएं और मेरे नुकसान की भरपाई के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!