पांवटा साहिब में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टोका नगला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा बारे बताया वह जागरूक किया। इस अवसर पर उपमंडल पांवटा साहिब यातायात प्रभारी राज शर्मा एवं सह प्रभारी हंसराज शर्मा ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए छात्रों को बताया कि यातायात नियम का उल्लंघन करने पर सजा हो सकती है।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को निवेदन करते हुए कहा कि सभी छात्र जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं वह अपना वाहन चलाते हुए लाइसेंस, हेलमेट ,बेल्ट आदि व वाहन के कागजों का पूरा करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी चालक गाड़ी स्पीड लिमिड में चलाएं। वह नशा कर के ड्राइविंग ना करें। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी सदस्य राजेश तोमर एवं इंतजार अली ने भी छात्रों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया वह अपने विचार रखें। इस दौरान भजन चौधरी छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी एवं उन्लंघन करने पर सजा एवं जुर्माना हेतु विद्यार्थियों के साथ जानकारी सांझा की। साथ-साथ बच्चों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिज्ञा दिलाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगीराम ने बच्चों को अपील करते हुए कहा कि वह भी जागरूक हो वह अपने अभिभावकों आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के लिए जागरूक करें।