केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन शर्मा के मामले में पांवटा साहिब भाजपा बैकफुट पर आ गई है। अब सिरमौर भाजपा अध्यक्ष सुखराम द्वारा इस मामले में दिए गए बयान पर भाजपा में हड़कंप मच गया है। दरअसल केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा के करीबी पांवटा भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद पांवटा साहिब भाजपा में राजनीति गर्मा गई है।
मदन मोहन शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पांवटा साहिब आगमन पर अलग से स्वागत करने व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के पांवटा आगमन पर मदन शर्मा के समर्थकों द्धारा की गई नारेबाजी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद से पांवटा भाजपा में खलबली मच गई है। लेकिन मदन मोहन शर्मा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के करीबी माने जाते है। पांच दिन बाद पांवटा भाजपा नोटिस देने के मामले में बैकफुट पर आ गई हैै। भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी सुखराम ने प्रेस नोट जारी कर कारण बताओ नोटिस देने के मामले में कहा कि पांवटा भाजपा की तरफ से इस तरह का कोई भी कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया है।