आईआईएम सिरमौर का फरवरी माह में उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 

 

You may also likePosts

आईआईएम सिरमौर का फरवरी माह में उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएमओ ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को दिसंबर तक कार्य पूरा करने का दिया है निर्देश अभी 90 प्रतिशत हुआ है कार्य – जनवरी माह के अंत तक 392.51 करोड़ से बना रहे पहले चरण के भवन के पूरा होने की उम्मीद राजन पुंडीर, नाहन  जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र के धौलाकुआं में निर्माणधीन 392.51 करोड़ के आईआईएम सिरमौर के प्रथम चरण का उद्घाटन फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को आईआईएम सिरमौर के प्रथम चरण के कार्य को दिसंबर 2023 तक पूरा करने का टारगेट दिया गया था। मगर दिसंबर माह तक 90 प्रतिशत कार्य कंप्लीट होगा। शेष 10 प्रतिशत कार्य को जनवरी माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईएम सिरमौर के प्रथम चरण में निर्माणधीन भवन का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से देहरादून पांवटा साहिब चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 07 पर धौलाकुआं में आईआईएम सिरमौर के लिए 1010 बीघा भूमि 2015-16 में दी गई थी। आईआईएम सिरमौर 2015 से पांवटा साहिब के रामपुरघाट में एक निजी भवन में चल रहा है। केंद्र सरकार की ओर से 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले आईआईएम सिरमौर परिसर के लिए प्रथम चरण के लिए 392.51 करोड़ की राशि जारी की गई है। जिसमें एकेडमिक ब्लॉक, लाइब्रेरी, बॉयज हॉस्टल, गर्ल हॉस्टल, किचन कम डाइनिंग हॉल कॉम्प्लेक्स, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, सैटेलाइट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्टूडेंट कैंटीन, डायरेक्टर रेजिडेंस, फैकल्टी रेजिडेंस, नॉन-टीचिंग स्टाफ रेजिडेंस, कम्युनिटी सेंटर, क्लास शामिल हैं।  रूम कॉम्प्लेक्स, फैकल्टी बिल्डिंग, कंप्यूटर और संचार सेवा केंद्र, वर्चुअल लर्निंग / ऑडियो विजुअल सेंटर, सेंट्रल लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम / कॉन्फ्रेंस सेंटर, एमडीपी सेंटर, इनक्यूबेशन सेंटर भवन निर्माणधीन है। बता दें कि आईआईएम सिरमौर भवन का शिलान्यास 4 अगस्त 2020 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  रमेश निशांक पोखरियाल ने वर्चुअल माध्यम से किया था।

विदित रहे कि जहां पर आईआईएम सिरमौर का परिसर बन रहा है, उस मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान सिरमौर भाजपा के पांच प्रत्याशियों के लिए बड़ी जनसभा को संबोधित किया था।  नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जल्द ही इस मैदान पर आईआईएम सिरमौर का एक भव्य परिसर बनकर तैयार होगा। जोकि हिमाचल के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।  वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम चरण के भवन का लोकार्पण कर हिमाचल की जनता को तोहफा देंगे। उधर आईआईएम सिरमौर के निदेशक डॉक्टर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने बताया कि धौलाकुआं में निर्माणधीन भवन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जनवरी माह के अंत शेष कार्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए परिसर भवन का लोकार्पण कर सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!