जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज वरव बायोजेनेज प्राइवेट लिमिटेड काला अंब जिला सिरमौर में 10 पदों को भरा जाना है जिसके लिए 22 दिसंबर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कम्पनी द्वारा भरे जाने वाले पदों का ब्यौरा देते हुए बताया कि प्रोडक्शन केमिस्ट के 4 पदों, एनालिटिकल केमिस्ट के दो पदों, क्यूए केमिस्ट का एक पद भरा जाएगा जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी/बी.फार्मा रखी गई है। उन्होंने बताया कि ब्लिस्टर पैकिंग ऑपरेटर का एक पद तथा ग्रेन्यूलेशन लाइन ऑपरेटर के दो पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं या आईटीआई है। प्रार्थी की आयु 21 से 45 वर्ष तथा 2 से 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा वेतन कार्य अनुभव के आधार पर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि eemis.nic.in पोर्टल पर इच्छुक आवेदक Online तरीके से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के Online पंजीकरण हेतु पोर्टल पर Tutorial Video भी डाला हुआ है जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण Online के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए। सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10.30 बजे, रोजगार कार्यालय नाहन में 22 दिसम्बर, 2023 को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।