पांवटा साहिब : संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाई हत्या के गंभीर आरोप

उपमंडल पांवटा साहिब स्थित गुरुवाला में एक 26 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक नव विवाहिता को आज दोपहर अचेत अवस्था में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही रिश्तेदार अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए।

You may also likePosts

परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी मर्जी से पिछले फरवरी में शादी की थी। जिसके बाद से वह अपने मायके नही आती जाती थी।उन्होंने बताया कि आस पड़ोस के लोगों से बातचीत कर पता चला है की लड़की खुशनुमा मिजाज की थी और ससुराल में भी ठीक से रह रही थी।

आज अचानक उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।अस्पताल आने के बाद पता चला कि युवती के शरीर पर कई चोटों के निशान है और गले पर भी निशान पाए गए हैं। जबकि मृतका ने फांसी इत्यादि नहीं लगाई है तो फिर उसकी मौत कैसे हुई? यह बात उनके जहन में लगातार खलबली मचाये हुए है।

मृतका की मां रो-रो कर अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रही है और जिसने भी उसकी बेटी के साथ ऐसा किया है उसे कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए गुजारिश कर रही है।

सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात सीनियर डॉक्टर राजीव चौहान ने बताया कि नव विवाहिता को अस्पताल लाने से पहले ही अपने प्राण त्याग चुकी थी जिसे पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में भेजा गया है।इस हादसे में मृतका की पहचान किरण पत्नी दिनेश सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी गुरुवाला पांवटा साहिब के तौर पर हुई है।

उधर, एसएचओ पुरूवाला राजेश पाल ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।वहीं, इस मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है नव विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है।फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा जिसके आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!