पांवटा साहिब : शहर में घूम रहे आवारा पशु और गोवंश , नगर पालिका बनी मूकदर्शक

( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में पिछले कुछ दिनों से बेसहारा पशु और गोवंश सड़कों पर काफी नजर आ रहे  है। इसकी वजह से दो तरह के खतरे पैदा हो रहे है एक तो इनकी वजह से दुर्घटना हो सकती है जिसमें किसी को चोट लग सकती है एवं उसके अलावा इनका सड़क पर रहना स्वयं इनकी जान के लिए भी खतरा है। शमशेरपुर आई टी आई  के पास एवं विश्वकर्मा चौक के पास काफी संख्या में बेसहारा पशु और गोवंश सड़क पर बैठे नजर आते है । पशु  सुरक्षा से जुड़ी कुछ संस्थाएं इस पर संज्ञान लें अथवा सरकारी विभाग इस पर कोई कार्यवाही करें |

गत दिवस भी बेसहारा पशु और गोवंश नगर पालिका  ऑफिस के सामने विचरण करते हुए दिखाई दिए नगर पालिका  ऑफिस के सामने ये हाल है तो बाकि शहर का क्या हाल होगा समझ सकते है | यह स्थिति कमोबेश हर तरफ दिखाई पड़ रही है चाहे सड़क हो बाजार हो मुख्य मार्ग गलियां हो या पार्क हो। किसी भी प्रकार की दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। काफी समय से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमे  नगर पालिका  से और इससे जुड़ी संस्थाओं से अनुरोध किया गया है कि कृपया संज्ञान लें और त्वरित कार्यवाही करें |

You may also likePosts

वही गौ रक्षा से जुड़े लोगों पर आंदोलन के द्वारा दौरान की गई एफआईआर दर्ज मामले में कोर्ट द्वारा भेजे गए नोटिस भी गौ रक्षक सचिन ओबेरॉय द्वारा फेसबुक पर वायरल कर दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि नगर पालिका गौ रक्षों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर चुकी है तथा गौ रक्षों को को परेशान किया जा रहा है गोरतलब है कि नगर पालिका परिषद् कई दिनों से विवादों में है तथा शहर में अवस्वस्था  आलम है और  हर तरफ नगर पालिका कि आलोचना हो रही है  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!