पांवटा साहिब में गुरुदारा पांवटा साहिब के पास नगरपालिका मैदान में जिला एथेलेटिक एसोसियेशन सिरमौर द्वारा जिला स्थरीय जूनियर एथेलेटिक मीट अंडर 14 का समापन हुआ । इस एथेलेटिक मीट के आयोजन की मुख्य अतिथि समाज सेवी मदन शर्मा रहे। बशिष्ट अतिथि के रूप में तपिंद्र सिंह बैंस व सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा उपस्तिथ रहे।
इस दौरान मुख्य अतिथि मदन शर्मा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा की आज के युग में युवा और बच्चे खेलो से दूर हो रहे है। उन्होंने युवाओ को अपील करते हुए कहा कि युवा पढ़ाई के साथ साथ मैदान में आये वह कोई ना कोई खेल में भाग ले वह खेलो को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। इस दौरान एथेलेटिक एसोसियेशन सिरमौर के अध्यक्ष शिवराज शर्मा व उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा ने बताया की प्रतियोगिता का आरम्भ 24 को नाहन चौगान मैदान में हुआ था वह पांवटा नगर परिषद मैदान में सोमबार को समापन किया गया
उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलड़ियों भाग ले रहे हे’जो अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। नागरा ने बताया की प्रतियोगिता के दौरान अंडर 14 व अंडर 16 के खिलाडी 100 मीटर रेस व 600 मीटर रेस के इलावा डिसकस थ्रो,शॉर्टपुट,व लोंगजम्प के प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस दौरान समापन समारहो में हुए मुकाबलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार भेंट किये गए। इस दौरान प्रतियोगिता के समापन पर विजय कुमार यादव , लक्ष्मी चंद अत्रि ,अजय शर्मा ,पंकज शर्मा ,राजेंद्र शर्मा ,इकबाल कौर विशेष रूप से मौजूद रहे ।