सराहां पेट्रोल पंप के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त दो गंभीर घायल तीन को हल्की चोटे दिल्ली नंबर की कार से पर्यटक जा रहे थे मनाली घूमने जागरण संवाददाता, नाहन जिला सिरमौर के नाहन कुमारहट्टी शिमला नेशनल हाईवे 907ए पर बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड से मनाली जा रही दिल्ली के पर्यटकों की कार नंबर डीएल3सीसीएक्स9397 बुधवार सुबह 5:00 बजे के करीब सराहां के काहन में पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित होकर पहले खंभे से टकराई, उसके बाद सड़क के निकली तरफ जोहड़ में जा गिरी। सड़क पर कार दुर्घटना की आवाज सुनकर पास के मां नगरकोटी मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी कमल शर्मा ने पर्यटकों को दुर्घटना ग्रस्त कार से बाहर निकाला तथा उन्हें अपनी गाड़ी में सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया। जहां पर पांच में से एक महिला तथा एक पुरुष को काफी चोटें लगी थी। जबकि तीन को हल्की चोटे लगी हुई हैं। हादसे की जानकारी पच्छाद पुलिस को नहीं दी गई। ना ही इन लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। बुधवार देर शाम को गाड़ी को निकाल कर वहां से ले गए थे। उधर जब इस संदर्भ में पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी मदन सिंह से संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया कि कार हादसे के युवकों ने दुर्घटना का मामला दर्ज नहीं करवाया है, ना ही उन्हें हादसे के बारे में कोई जानकारी है।