स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए की लागत से नगर परिषद पांवटा में बनाया गया सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा हुआ है दरअसल ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा के समीप बने नगर परिषद के सामुदायिक शौचालय का हाल बुरा है। लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। वहीं दूसरी तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत विज्ञापन पर ही हजारों रुपए खर्चा कर रही है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण हर एक ग्राम पंचायत सहित शहर के मुख्य जगहों पर कराया जा रहा। जिससे लोग बाहर खुले में शौच के लिए ना जाएं, लेकिन पांवटा नगर परिषद द्वारा बनाए गए गुरुद्वारा के समीप बने सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल है, शौचालय के गेट में ताला लटका है ना ही साफ है सामुदायिक शौचालय नियमित रूप से साफ सफाई नही होने के कारण गन्दगी फैली हुई है। शौचालय में बिजली कनेक्शन ना के बराबर नजर आ रहा है पानी टँकी लगी हुई है पर शौचालय में पानी नही आ रहा है कुल मिला कर सामुदायिक शौचालय का बुरा हाल हैं।
ऐसे में ऐतिहासिक गुरुद्वारा में पहुंचे हजारों की तादात में सांगते व बाजार में पहुंचे लोगों को खुले में शौच करना पड़ता है वहीं एक महिला दुकानदार ने बताया कि शौचालय के बुरे हाल है यहां पर महिलाओं को खुले में शौच करना पड़ता है लेकिन सुविधाओं के अभाव की वजह से यहां की जनता परेशान हैं उन्होंने नगर परिषद से भी आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को गिराकर नई हाईटेक बिल्डिंग तैयार करवाई जाए ताकि लोगों को फायदा मिल सके।