द स्कॉलर्स होम स्कूल में खेल दिवस के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का उत्साह कायम

द स्कॉलर्स होम स्कूल की एडमिन इंचार्ज  ज्योति शर्मा ने बताया कि आज दूसरे दिन खेल दिवस अपनी चरम सीमा पर था। खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे थे तथा हो रही प्रतियोगिताओं का भरपूर आनंद भी ले रहे थे

आज हुई प्रतियोगिताओं में बॉयज और गर्ल्स की हाई जंप, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, 100 मी रेस, 200 मी रेस, तथा 1500 मी रेस शामिल है।दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का श्रेय स्कूल शारीरिक प्रशिक्षक (HOD) डॉ कुलदीप बतान,  रोहित शर्मा,  प्रवीण कुमार,  निशा ठाकुर,  सुधीर कुमार, कुमारी लक्ष्मी शर्मा,  अमित कुमार, कुमारी रणजीत कौर, जसपाल सिंह के साथ-साथ अन्य सभी अध्यापकों को जाता है जिन्होंने इस खेल दिवस को अपने अथक प्रयासों से संपूर्ण किया।

You may also likePosts

इस अवसर पर स्कूल निदेशक  गुरमीत कौर नारंग ने खिलाड़ियों तथा अध्यापकों को खेल की भावना को बनाए रखने के लिए सराहा।

आज हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं
अंडर 13 गर्ल्स हाई जंप
आरोही गुप्ता प्रथम
पलक द्वितीय
पुष्टि श्रीवास्तव तृतीय

अंडर 13 बॉयज 100 मीटर रेस
वैभव चौहान प्रथम
शौर्य शर्मा द्वितीय
आदित्य सिसोदिया तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स 100 मी रेस
श्वेता जोशी प्रथम
श्रेष्ठा वर्मा द्वितीय
अनन्या ठाकुर तृतीय

अंडर 15 बॉयज 100 मी रेस गुरमनप्रीत सिंह प्रथम
ऋषि शर्मा द्वितीय
दिशांक तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स 100 मीटर रेस
शर्लिन कौर प्रथम
वर्निका सैनी द्वितीय
काशवी तोमर तृतीय

अंडर 15 बॉयज 1500 मी रेस
यशवर्धन राणा प्रथम
रमन कुमार द्वितीय
रमन कुमार तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स 1500 मी रेस
वंशिका प्रथम
भव्या द्वितीय
नवनप्रीत कौर तृतीय

अंडर 19 गर्ल्स 200 मी रेस पलक शर्मा प्रथम
अनन्या ठाकुर द्वितीय
जानवी तृतीय

अंडर 19 गर्ल्स 1500 मी रेस मानवी पांडेय प्रथम
तरनजोत कौर द्वितीय

अंडर-19 बॉयज 1500 मी रेस स्वस्तिक कौशिक प्रथम
यश धुरकारी द्वितीय
राहुल सिंह तृतीय

अंडर-19 बॉयज लान्ग जंप अनुज पाल प्रथम
अरनवीर सिंह द्वितीय
राहुल साहू तृतीय

अंडर-19 बॉयज शॉट पुट
मन भारद्वाज प्रथम
भानू पुंडीर द्वितीय
शौर्य राघव तृतीय

अंडर 19 गर्ल्स लॉन्ग जंप
पलक शर्मा प्रथम
प्रियांशु तोमर द्वितीय
अविका गुप्ता तृतीय

अंडर-19 बॉयज 200 मी रेस
अथर्व बहल प्रथम
अरनवीर सिंह द्वितीय
वंश सैनी तृतीय

अंडर 13 बॉयज़ हाई जंप
भावेश भार्गव प्रथम
जपमान सिंह द्वितीय
वैभव चौहान तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स 400 मी रेस
श्वेता जोशी प्रथम
पूर्णिमा कौशिक द्वितीय
आराध्या नेगी तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स लान्ग जंप
इशप्रीत कौर प्रथम
रक्षिता जांगीर द्वितीय
राधिका तृतीय

अंडर 13 बॉयज लान्ग जंप
प्रांजय तोमर प्रथम
अर्पित द्वितीय
अनमोल ठाकुर तृतीय

अंडर 19 गर्ल्स 100मी रेस भारती जोशी प्रथम
पलक शर्मा द्वितीय
जानवी तृतीय

अंडर 19 बॉयज 100 मी रेस अरनवीर सिंह प्रथम
दिव्यांश पनेसर द्वितीय
लक्ष्य शर्मा तृतीय

अंडर 15 बॉयज़ शाट पुट
अविजोत सिंह
नितिन चौधरी
दीपक सिंह

अंडर 15 गर्ल्स शाट पुट
शर्लिन कौर प्रथम
अदिति शर्मा द्वितीय
रक्षिता ठाकुर तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स 200 मी रेस
वर्निका सैनी प्रथम
काशवी तोमर द्वितीय
साध्वी भारद्वाज तृतीय

अंडर 13 बॉयज़ शाट पुट
अंबर तोमर प्रथम
शिवांश ठाकुर द्वितीय
गुरनूर सिंह तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स शाट पुट
परमजीत कौर प्रथम
श्रीनिधि गर्ग द्वितीय
युविका शर्मा तृतीय

अंडर 15 बॉयज़ 200 मी रेस
गुरमनप्रीत सिंह प्रथम
रमन कुमार द्वितीय
दिशांक तृतीय

अंडर 15 बॉयज़ 800 मी रेस
आयूष कुमार प्रथम
यशवर्धन राणा द्वितीय
एशमीत सिंह तृतीय

अंडर 15 गर्ल्स 800 मी रेस
वंशिका प्रथम
आयूषि सैनी द्वितीय
मन्नत तृतीय

अंडर 13 गर्ल्स 200 मी रेस
श्वेता जोशी प्रथम
पलक द्वितीय
अनन्या ठाकुर तृतीय

अंडर 13 बॉयज़ 200 मी रेस
वैभव चौहान प्रथम
शौर्य शर्मा द्वितीय
आदित्य सिंह तृतीय

अंडर 13 बॉयज़ 800 मी रेस
भावेश भार्गव प्रथम
अभिजय सिंह चौहान द्वितीय
प्रांजय तोमर तृतीय

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!