पावटा साहिब के किशनपुरा में स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से आयोजित किए गए वॉलीबॉल और कबड्डी टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ इस अवसर पर जसविंदर सिंह कामा मुख्य अतिथि रहे जिनका आयोजको ने फूलमाला डालकर स्वागत किया
इस टूर्नामेंट में स्थानीय और कई राज्यों की टीमों ने वॉलीबॉल और कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया कबड्डी की विजेता टीम सिरमौर अकादमी रही जिनको मुख्य अतिथि जसविंदर सिंह कामा की तरफ से 11000 रुपए का ईनाम राशि दी गई वहीं वॉलीबॉल में कुरुक्षेत्र की टीम विजेता रही जिसको भी 11000 रुपए का ईनाम मुख्य अतिथि की तरफ से प्रदान किया गया जानकारी देते हुए आयोजको ने बताया कि मुख्य अतिथि रहे जसविंदर सिंह कामा की तरफ से इस टूर्नामेंट के लिए 30000 रुपए भी दिए गए हैं मुख्य अतिथि का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया गया