जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां बोलोरो कैंपर एचपी 85 -1377 के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में 17 अन्य घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा शिलाई-बशवा सड़क पर आज सुबह पौने नौ बजे तब पेश आया जब बोलेरो कैंपर में सवार होकर 19 लोग वशवा से शिलाई जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिस कारण बोलोरो कैंपर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वही दुर्घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और गहरी खाई में उतरकर बोलोरो कैंपर में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया।
लेकिन तब तक 19 वर्षीय करीना पुत्री फकीर चन्द निवासी गांव हंडाड़ी और 62 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह गांव बश्वा दम तोड़ चुके थे। जबकि हादसे में अन्य 17 लोग जख्मी हुए जिन्हें शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया यहां से सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब रेफर किया गया है।
उधर, SHO प्रीतम सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल रेफर किया गया है। जिन लोगों को कम चोटे आई हैं, उन्हें शिलाई अस्पताल में ही उपचार दिया जा रहा है। अब तक हादसे के कारणों की जानकारी नहीं लग पाई हैं।
हादसे में दलीप पुत्र पुनिया राम निवासी गांव बशवा (35), काजल पुत्री सुधीर कुमार निवासी गांव क्वानू बउम्र (17), चालक अर्जुन पुत्र चमेल सिंह निवासी गांव बोबरी उमर (25 साल), रीतिका पुत्री बहादुर सिंह निवासी गांव बश्वा (17 वर्ष), रौनक पुत्र बंसी राम गांव बश्वा (18), युवराज पुत्र सन्तराम गांव बश्वा (18), नरायणी देवी पत्नी बंसी गांव बश्वा (48), उत्तम पुत्र प्रताप सिंह गांव बश्वा (25), प्रतिभा पुत्री मनसा राम गांव बश्वा (24), विजय ऊर्फ बीजा राम पुत्र कालू राम गांव बश्वा (35), निर्मला पुत्री सुन्दर सिंह गांव बश्वा (20), विक्रम पुत्र शुप्पा राम गांव बश्वा (34), अभिषेक पुत्र जोगी राम गांव बश्वा (17), सुन्दर सिंह पुत्र शोभा राम गांव बश्वा (40), अभिषेक पुत्र स्वरूप गांव बश्वा (18), विनोद पुत्र विजय गांव बश्वा (45) और नेहा पुत्री बंसी राम गांव बश्वा (17) घायल है।
गौरतलब हो कि दो रोज पूर्व ही क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना पेश आई थी। जिसमें मां-बेटे सहित तीन लोग मौत का शिकार हुए थे, जबकि दो अन्य घायल है।सनद रहे कि बुधवार से गिरिपार क्षेत्र में लोहड़ी त्योहार शुरू हो रहा है, जिसके लिए लोगों की आवाजाही घर एवं बाजार के लिए ज्यादा रहती है। त्योहार से एक दिन पूर्व ही यह दूसरा बड़ा हादसा शिलाई क्षेत्र में पेश आया है, जिससे त्योहार के बीच पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।