पांवटा साहिब : 1920 नशीले कैप्सूल और 6 किलो चूरा पोस्त बरामद,दो आरोपी गिरफतार

मंगलवार को स्पेशल डिटेक्शन सेल, एएचटीयू/डब्ल्यूपीएस नाहन ने मोहम्मद नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शफीउद्दीन पुत्र स्व. मेहबूब निवासी ग्राम। महमूद माजरा थाना रायपुर, तहसील बेहट, जिला। सहारनपुर (यूपी) उम्र 23 साल, लाल ढांग के पास, बहराल पांवटा साहिब मिलने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

पुलिस जानकारी अनुसार आरोपी के कब्जे से 1920 ट्रामाडोल कैप्सूल पकड़े गए, जिस मामले में पीएस पांवटा साहिब में धारा 22-61-85 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, मामले की आगे की जांच की जा रही है।

You may also likePosts

वहीं दुसरे मामले में एक अन्य व्यक्ति से मादक पदार्थ पकड़ा गया है। पुलिस गश्त करती हुई महेन्द्र ठाकुर बार एण्ड रेस्टोरेंट पुरुवाला पहुंची तो मुखबिर खास से सुचना मिली की एक व्यक्ति आरोपी कपिल देव S/O संत राम निवासी गाव शुनोग डा0खा0 शिबा तह0 पावंटा साहिब व उम्र 38 साल पुरुवाला के आसपास ट्रक चालको आदि को चुरा पोस्त/भुक्की बेचने का धन्धा करता है जो आज अपने मोटर साईकिल न0 HP17G-3165 हीरो ग्लैमर बरंग लाल काला पर एक पिठठु बैग में भारी मात्रा में चुरा पोस्त/भुक्की लेकर आ रहा है जो गोरखुवाला चौक के रास्ते से होकर गांव पुरुवाला के बीचो बीच आ रही सड़क कच्ची से पुरुवाला आ रहा है यदि इसी समय उसे गांव की कच्ची सड़क में आते समय रोककर बैग की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में चुरा पोस्त ब्रामद हो सकती है। जिस पर यह मय हमराही मुलाजमान के कच्ची सड़क गांव पुरुवाला के पास रुक कर मोटर साईकिल के आने की इन्तजारी रखी गई। दिन के समय गोरखुवाला की तरफ से एक व्यक्ति लाल काले रंग के मोटर साईकिल न0 HP-17G-3165 पर आते दिखाई दिया। जिसे मुलाजमान की सहायता से रोका तो चालक एकदम घबरा गया। Moter Cycle चालक ने मोटर साईकिल की टंकी पर एक काले भूरे रंग का पिट्ठु बैग रखा हुआ था। M/Cycle चालक ने पुछने पर अपना नाम पता कपिल देव बतलाया ।

जिसके बाद मुलाजमानो व स्वतंत्र गवाहो की मौजुदगी मे कपिल देव के M/cycle की टंकी पर रखे पिठू बैग बरंग काला-भुरा मार्का डारमोनी को टंकी से उतारकर चैक किया गया। जो दोराने तलाशी बैग बीच वाली जीप के अन्दर से दो अदद लिफाफे पोलीथीनो के अन्दर भुरे रंग का पाउडर नुमा पदार्थ अखबार के टुकडे लगाकर बंद करके रखे बरामद हुऐ। जो ब्रमादा पदार्थ अनुभव के आधार पर चुरा-पोस्त/भुक्की होना पाया गया। जिसे तोला गया जो तोलने पर *ब्रामदा चुरा पोस्त/भुक्की का कुल वजन 6.086 kg पाया गया*। आरोपी उपरोक्त के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे NDPS ACT के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है व आरोपी से पूछताछ जारी है ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!