पाँवटा साहिब के माजरा में पुलिस ने दो व्यक्तियों से नशे की खेप बरामद की है दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर रवाना थे तो मुखबर से सुचना मिली की ट्रक नम्बर HP17H-1093, जो इस समय माईली ढाबा मेलियों के सामने सड़क के दूसरी तरफ किनारे खडा है और
जिसमे दो व्यक्ति बैठे है, के पास से भारी मात्रा मे चिट्ठा बरामद हो सकता है। जिस पर यह मौके पर पंहुचे और ट्रक मे मौजुऊ दोनो व्यक्तियो के नाम व पता पूछे गए जिन्होने अपने नाम मोहम्मद महबूब पुत्र सगीर अहमद निवासी गांव नौशेरा ततारपुर डा0 रायपुर तहसील बेहट जिला सहारनपुर व उम्र 34 साल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव किशनपुरा डा0 जामनीवाला तह0 पाँवटा साहिब उम्र 25 साल बताया। जिसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक मे से 6.40 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया। दोनो आरोपीगण के खिलाफ ND&PS ACT मे पुलिस थाना माजरा मे अभियोग दर्ज किया जा रहा है तथा दोनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।