(जसवीर सिंह हंस) बेशक प्रदेश सरकार खनन माफिया को लेकर कड़ी कारेवाही की बात कर रही है। लेकिन जिला सिरमौर में खनन माफिया का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सरकार ने एक दर्जन से अधिक विभागों को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के शक्तियां दी हुई है वही भूपुर में जबरदस्त अवैध खनन चल रहा है। ऐसा नहीं है कि इस अवैध खनन के बारे में वन विभाग के अधिकारियों, पुलिस खनन विभाग के कर्मचारियों को जानकारी नहीं है बल्कि वह जानबूझकर अनजान बनने का नाटक कर रहे हैं। खनन विभाग भी कार्रवाई नहीं कर रहा है क्युकी एक और ट्रांसफर का खतरा है दूसरी और जेब भी गर्म हो रही है
नगर में खनन माफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन वन विभाग खनन विभाग नतमस्तक होता हुआ नजर आ रहा है। जिससे माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। खनन माफिया अधिकारियों के साथ सेल्फी या पोस्ट करते है तथा अपने आप को नेताओं के करीबी बताते हैं रात तो दूर दिन के समय में भी माफियाओं द्वारा सुविधा शुल्क देकर अवैध खनन के वाहनों को निकाला जाता है। वहीं कांग्रेस समर्थित खनन माफिया के इशारे पर भाजपा समर्थित लोगों के इक्का-दुक्का ट्रैक्टर पकड़कर कार्रवाई कर दी जाती है चीनी खनन माफिया को अधिकारी अपने दफ्तर में बिठाकर चाय भी पिलाते हैं एक दिन जब एक अधिकारी से पूछा गया कि यह क्या हो रहा है तो वह कहते हैं कि नेता जी का आदेश है कि उनके चमचों की खास सेवा करनी है भूपुर में खनन माफिया ने यमुना नदी में आसपास की जमीनों में 10-10 फुट के खड़े कर दिए हैं
भूपुर इलाके से यमुना से बालू बजरी पत्थर लाकर अवैध खनन का कारोबार कि या जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत के चलते खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। दिन के समय में भी माफियाओं को कारोबार सक्रिय है। सबसे व्यस्त रहने वाले बद्रीपूर चौराहे से वाहनों को आसानी से निकाला जा रहा है। भाई यदि खनन माफिया के वाहनों को रोक भी लिया जाता है तो नेता अधिकारी कर्मचारियों को फोन करना शुरू कर देते हैं
भूपुर से बद्रीपुर तक बहुत अधिक मात्रा में बालू बजरी से लदे ट्रैक्टर आ रहे है । ट्रैक्टर-ट्राली के आगे बाइक पर खनन माफिया चल रहे होते है । पूरे रास्ते में कहीं पुलिस अवैध खनन के ट्रैक्टर को नहीं रोकती है । सरकार ने खनन माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए हुए हैं परंतु अभी तक एक भी एफ आई आर इस इलाके में खनन माफिया के खिलाफ दर्ज नहीं की गई है वही ट्रांसफर होकर आये खनन कर्मचारी पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं