किड्स पैराडाइज स्कूल पांवटा साहिब में नन्हे बच्चों का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर थ्रीबी हेल्थ केयर कंपनी के डायरेक्टर नीरज भाटिया ने शिरकत की। उनके साथ महक भाटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची। मंच संचालन स्कूल की अध्यापिका दीपा ने बखूबी निभाया। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर चारुल गोयल, डायरेक्टर पूनम गोयल सहित समस्त पूरे स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत गाया और मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम काशुभारंभ किया। अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि व स्कूल के सभी बच्चों के अभिभावक भी इस समारोह में शामिल हुए। स्कूल की डायरेक्टर चारुल गोयल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समय में ऐसा कुछ नहीं होता था और न ही इतनी अच्छी फैसिलिटी होती थी। मुख्यातिथि नीरज भाटिया ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों युवान, आरव, कारव,विवान, वैभवी, हरसिमरन, दित्या, कुशाग्र आदि को पुरस्कृत भी किया।
इस मौके पर सोम चमन एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष अरविंद गोयल, डायरेक्टर पूनम गोयल, डायरेक्टर अंशुल गोयल, डायरेक्टर अंकुश गोयल, अदिति गोयल, माम चंद गर्ग, सरिता गर्ग, चौधरी चतर सिंह, निधि गोयल, हितेषी गर्ग, चार्वी गोयल, राहुल गर्ग सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।