आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब में क्षेत्रीय कार्यालय हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब द्वारा ई-कचरा और इसके प्रबंधन पर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। स्कूल के छात्राओ को ई-कचरा और इसके पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। छात्रों के साथ ई-अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2022 पर भी चर्चा की गई।
छात्रों को ई अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2022 के तहत विभिन्न हितधारकों के कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही स्कूल से लगभग 350 किलोग्राम ई-कचरा एकत्र किया गया और इसे शिवालिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (ई-कचरे के अधिकृत रिसाइक्लर) को आगे पुनर्चक्रण/निपटान के लिए भेजा गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब के जे ई जितेंद्र सिंह द्वारा ई-कचरा और इसके पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन के विषय में जागरूक किया गया जानकारी देते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि आगे भी विभिन्न स्कूलों कॉलेजों में व पंचायत स्तर पर तथा नगर पालिका स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को ई कचरा की जानकारी मिल सके तथा उसके निपटान के लिए लोग जागरुक हो