पांवटा साहिब में बदमाशों के हौसले पूरे बुलंदी पर है पिछले कई हफ्तों से लगातार खुलेआम देर रात संदिग्ध लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक और मामला बाईपास नेशनल हाईवे पर आया है जब 2 से 3 संदिग्ध लोग रात के समय दुकान का ताला काट रहे थे।
वही इस बारे में शिकायतकर्ता भगवान सिंह ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए बताया कि 10 फरवरी को रात्रि 1:30 बजे के करीब नेशनल हाईवे पर दो लोग आते हैं उनका सीसीटीवी और ट्यूब लाइट्स को तोड़ देते हैं और उसके बाद उनके दुकान के तले काटने का प्रयास भी किया उनको देखकर स्ट्रीट डॉग्स ने भौंकना शुरू कर दिया और जिनकी आवाज सुनकर उनके पड़ोसी बिट्टू बाहर आए और आरोपी चोर उनको देखकर वहां से भाग खड़े हुए। लेकिन आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी से उनकी हरकतें कैद हो गई । उन्होंने कहा कि हमारा थाना प्रभारी से निवेदन है कि पांवटा साहिब की सड़कों पर घूम रहे संदिग्ध लोगों पर सख्त कार्रवाई पुलिस अमल में लाए।
पांवटा साहिब के थाना में एक सप्ताह में पांच से अधिक शिकायतें चोरी की वारदातों की मिल चुकी हैं साथ ही सड़कों पर रात के समय घूम रहे संदिग्ध लोगों पर कार्रवाई के लिए भी गुहार लगाई गई है लेकिन पिछले एक सप्ताह में ऐसी कोई भी करवाई पुलिस की नजर नहीं आई है जब इस तरह के संदिग्ध लोगों को पड़कर हवालात में ठूसा हो।