पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में हालात बेहद गंभीर हैं लोगों के घरों और सड़क पर सीवरेज का पानी निकल रहा है जिसके कारण यहां बिमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। वही पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों में सवालो मे घिरा आई पी एच विभाग का एक एसडीओ अब प्रमोट होकर अब पैसे देकर ट्रांसफर करवाकर आ गया है जो पहले भाजपा के मंडल अध्यक्ष की चमचागिरी करता रहा अब सरकार बदलने पर कांग्रेसियों का चमचा बन गया है बताया जा रहा है कि एक स्थानीय नेता को कई लाख रूपए देकर इसने अपनी पोस्टिंग मलाईदार स्टेशन पर करवाई है
वार्ड नंबर 9 के राजेश कुमार, नजमा, गफ्फार, प्रदीप कुमार,मंजू आदी ने बताया कि उनकी गली में सीवरेज का पानी लगातार निकल कर घरों में घुस रहा है लेकिन कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि हम पहले भी विभाग को शिकायतें कर चुके हैं। एक बार फिर एसडीएम गुंजित चीमा और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से सूचित कर रहे हैं कि हमारी सुध ली जाए हमारे बुजुर्ग और बच्चों को इस नर्क से छुटकारा दिलाया जाए। सड़कों पर उफन रहे सीवरेज के पानी को रोका जाए। ताकि हम भी साफ हवा में सांस ले पाएं।
बता दें कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 9 में अक्सर इस सीवरेज लाइन में कभी भी गंदा पानी बाहर आ जाता है इसका कारण इस लाइन में जब आगे यह चोक हो जाता है तो सीवरेज लाइन का गंदा पानी बैक मारता है और सड़क और घरों में बाहर निकल आता है।बता दें कि सीवरेज लाइन सफ़ाई के लिए बाकायदा एक ठेकेदार नियुक्त किया गया है।वही नगर परिषद पार्षद ने बताया कि जल शक्ति विभाग को सूचित किया गया है।पहले भी विभाग को इस समस्या बारे शिकायत दी गई थी इस बार इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।