पांवटा साहिब की राजपुरा पंचायत के अंतर्गत प्राइवेट वन डिपो से अवैध तौर पर इकट्ठा की गई खैर की लकड़ी बरामद की है जोकि रिजर्व फॉरेस्ट से काटी गई है।पांवटा साहिब के राजपुरा के बिकोली में एक प्राइवेट डिपो से बड़ी तादाद में खैर कटान का मामला सामने आया है इस डिपो में तकरीबन दो पिकअप यानी लाखों रुपए से भी ज्यादा की खैर की लकड़ी बरामद की गई है।
वहीं, राजपुरा पंचायत प्रधान ने मीडिया को बताया की अभी तक इस लकड़ी के कागज आरोपी व्यक्ति पेश नहीं कर पाया है,वहीं कुल लकड़ी की मात्रा 205 नग है।आरोप लग रहे हैं कि भाजपा नेता के डिपो से मिली लकड़ी रिजर्व फॉरेस्ट से काटी गई है। बता दें कि रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध कटान की लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, लेकिन सवाल अब यह उठ रहा है कि आखिर इस मामले में मुख्य आरोपी कौन है।
इस बारे में पांवटा साहिब के डीएफओ ऐश्वर्या राज ने बताया कि राजपुर क्षेत्र में खैर की लकड़ी बरामद की गई है अभी तक डिपो का मालिक लकड़ी के कागज़ प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं लकड़ी को फॉरेस्ट विभाग द्वारा जब्त किया जा रहा है।