हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र के गांव जामनीवाला के होनहार सिपाही करनजीत सिंह 17वीं बटालियन जम्मू एवं कश्मीर राइफल के अंतर्गत 52वीं राष्ट्रीय राइफल में कश्मीर घाटी में तैनात थे।
नायक करनजीत सिंह कुछ समय से बीमारी से जूझ रहे थे जिनका इलाज सेना के आर० आर० अस्पताल दिल्ली में चल रहा था। आज दिन में उनके स्वर्गवास की खबर परिवार को प्राप्त हुई। युवा अवस्था में अपने होनहार सपूत के स्वर्गवास की खबर सुनकर माता-पिता और परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के साथ साथ पूरा क्षेत्र गमगीन है। अभी चंद महीने पहले ही हुई थी शादी।कल दिनांक 29 फरवरी को 10 बजे शहीद के पैतृक गांव जामनीवाला में पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा शहीद का अंतिम संस्कार।












