नाहन : जीवन में खेल भावना सर्वोपरि – हर्ष वर्धन चौहान

उद्योग एवं संसदीय मामले मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि जीवन में खेल भावना सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत अधिक मायने नहीं रखती है बल्कि खेल गतिविधियों में भाग लेना मायने रखता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए।

उद्योग मंत्री आज मंगलवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान में डायनेमिक युवा मंडल द्वारा आयोजित चौथे सिरमौर क्रिकेट कप-2024 के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित कर रहे थे।

You may also likePosts

हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन  निरंतर होते रहने चाहिए ताकि युवा वर्ग अपनी उर्जा का सही इस्तेमाल कर सके।
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस टूर्नामेंट के समापन पर जिस प्रकाश आतिशबाजी की गई है उससे लगता है कि हमारा युवा खेल के प्रति कितना समर्पित है और इस आयोजन में उसकी सक्रिय भागीदारी है।  उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह टूर्नामेंट भविष्य में जिला स्तर से होकर, राज्य स्तर पर बेहतरीन ढंग से आयोजित किया जायेगा।

हर्ष वर्धन चौहान ने अपनी ऐच्छिक निधि से क्रिकेट कप के आयोजन के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये।

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का थीम ‘‘खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा’’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस टूर्नामेंट में उन्हें युवा खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में शारीरिक और मानसिक क्षमता बढ़ती है।
विनय कुमार ने सिरमौर क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक डायनेमिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओ.पी. ठाकुर सहित उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए भविष्य में भी वह अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
उन्होंने क्रिकेट कप के आयोजन हेतु 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।

डायनेमिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओ.पी. ठाकुर ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया और सिरमौर क्रिकेट कप के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्य नरेन्द्र तोमर, कांग्रेस मंडल शिलाई अध्यक्ष सीता राम शर्मा, काग्रेस प्रदेश महासचिव शशी कपूर, कांग्रेस महिला विंग अध्यक्ष उपमा धीमान, निदेशक सहकारी बैंक भारत भूषण मोहिल, पुलिस अधीक्षक रमण कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा के अलावा डायनेमिक युवा मंडल के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
…….

बी.बी.ए. धारटीधार ने पीआर.सी. मतियाना को 15 रनों से हराया
विजेता को मिला 2 लाख रुपये का ईनाम
नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित चौथे सिरमौर क्रिकेट कप-2024 के फाइनल मुकाबले में बी.बी.ए. धारटीधार ने पी.आर.सी. मतियाना की टीम को 15 रनों से पराजित कर दो लाख रुपये का प्रथम ईनाम हासिल  किया। उप विजेता रही पी.आर. सी. मतियाना की टीम को 70 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
24 फरवरी से 5 मार्च 2024 तक आयोजित इस क्रिकेट कप में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 80 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 60 प्रोफेशनल टीमें शमिल थीं जबकि विभिन्न सरकारी विभागों की 20 टीमों ने इसमें भाग लिया।
इससे पूर्व अंतिम मुकाबले में बी.बी.ए. धारटीधार की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पी.आर. सी. मतियाना की टीम को 74 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें मतियाणा की टीम केवल 59 रनों पर ही सिमट गई और 15 रनों से उसकी हार हुई।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!