पांवटा साहिब: हाथी के हमले से 45 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत

सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा के जंगल में हाथी के हमले से एक 45 वर्षीय भेड़ पालक की मौत हो गई। घटना सिम्बलवाड़ा के साथ लगते माजरा रेंज के पानीवाला खाला के जंगल में वीरवार देर रात सामने आई। मृतक की पहचान तपेंद्र सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह के गांव क्यारी तहसील शिलाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार भेड़ पालक तपेंद्र अन्य भेड़ पालकों के साथ पानीवाला खाला के जंगल में रह रहा था। इसी बीच जंगली हाथी ने तपेंद्र पर हमला कर घायल कर दिया। 108 एम्बुलैंस की मदद से घायल को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाहन मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस व वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। जांच के दौरान जंगल में मौजूद भेड़ पालकों ने बताया कि तपेंद्र जंगल में भेड़ पालकों के साथ रह रहा था। इस दौरान वह अपनी बकरियों को ले जा रहा था। इसी बीच अचानक एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जब उन्होंने तपेंद्र के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि तपेंद्र बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा था लेकिन हाथी मौके पर नहीं था। तपेंद्र ने उन्हें बताया कि हाथी ने उस पर हमला किया है। माजरा थाना के एसएचओ प्रताप सिंह परमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएफओ एष्वर्य राज ने बताया कि मौके का दौरा किया गया है। नियमों के तहत आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!