पांवटा साहिब में होने वाले नगर परिषद के होली मेले का भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 26 मार्च से शुरू होगा। दंगल के साथ तीन अप्रैल को संपन्न होगा। यह निर्णय नगर परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक एसडीएम पांवटा साहिब गुजित सिंह चीमा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर व उपाध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद द्वारा होली मेले का आयोजन 26 मार्च से तीन अप्रैल तक किया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि 27, 28 व 29 मार्च को तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी कियाजाएगा। जिसमें पंजाबी व प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। तीन अप्रैल को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।
एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि इस होली मेले के दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। कलाकारों के लिए ऑडिशन की तिथि तीन दिन में घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं के लिए जल्द ही पंजाबी व हिमाचली कलाकारों के नाम भी बता दिए जाएंगे।
बता दें कि मेले को लेकर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के सभागार में भी एक बैठक की गईथी। इस बैठक में मेला आयोजन को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि मेले को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस दौरान मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाने व यातायात व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम गठित की जाएगी। बैठक में नगर परिषद के लिपिक बारू राम, जेई ललित, कमलेश, पार्षद रविंद्र, राजेंद्र सिंह, दीपक मिन्हास, दीपा शर्मा, सीमा देवी, मीनू गुप्ता, अंजना भंडारी, ममता सैणी आदि मौजूद रहे।