डीजल की कीमतों में कटौती के साथ ही नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन ने मालभाड़़ा घटा दिया है। यूनियन ने मालभाड़े की दर में प्रति किलोमीटर 70 पैसे की कमी की है। मालभाड़े की नई दरें 20 मार्च से लागू होगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने डीजल के दामों में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की है, इसी आधार पर नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन ने भी माल भाड़े में कटौती कर दी है। मौजूदा समय में आर्थिक मोर्चे पर मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों व उद्यमियों के लिए डीजल की कीमतों और मालभाड़े में कमी बड़ी राहत बनकर आई है। यहां उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह से पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर दो रुपए सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा की गई कटौती से महंगाई के मोर्चे पर राहत मिलने की उम्मीद है।
प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की ही बात करें तो यहां स्थापित हजारों उद्योग माल ढुलाई के लिए ट्रकों पर निर्भर हैं। माल भाड़ा कम होने से जहंा लागत में कमी आएगी वहींमुनाफे में भी वृद्धि होगी । 12 हजार से ज्यादा ट्रकों का दारोमदार संभाले ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ प्रदेश के सबसे बडे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में स्थापित करीब तीन हजार उद्योगों के माल ढुलाई का अहम जरिया है। वर्तमान में बीबीएन की कंपनियां भारत के अधिकतर राज्यों में तैयार उत्पाद को भेज रही है, उद्योगों से देश भर में उत्पादों को पहुंचाने व कच्चे माल को लाने का सडक़ परिवहन ही मुख्य जरिया है ।
ऐसे में उद्यमियों को कच्चा माल मंगवाने तथा तैयार माल को भेजने के लिए अब कम माल भाड़ा देना होगा। जानकारों का कहना है कि डीजल के दाम घटने से खाने-पीने के सामान के दाम भी कुछ कम होंगे, क्योंकि डीजल के दामों में बढ़ोतरी का खुदरा बाजार में कीमतों के उतार-चढ़ाव का बहुत गहरा असर पड़ता है। नालागढ़ ट्रक आपरेटर यूनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि डीजल की कीमतों में कमी के बाद यूनियन ने मालभाड़े की दरों में प्रति किलोमीटर 70 पैसे की कमी कर दी है। नई दरें 20 मार्च से लागू होगी।