पांवटा साहिब में वीर शिवाजी 28 वी क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान सिरमौर जिले की प्रतियोगिता के क्वालीफाई राउंड का फाइनल मुकाबला कामा इलेवन भाटावाली व क्यारदा इलेवन के बीच हुआ जिसे कामा इलेवन की टीम ने रोमांचक मैच में जीत दर्ज कर यह क्वालीफाई राउंड का फाइनल अपने नाम किया।फानइल जीतने के बाद विजेता टीम को ट्राफी के साथ 11000 रुपय की नगद राशि इनाम में दी गई वही उपविजेता रही टीम को भी 5000 रुपय की नगद राशि व ट्राफी इनाम में दी गई।
कामा इलेवन ने रोमांचक मैच में क्यारदा इलेवन को तीन विकेट से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए क्यारदा इलेवन ने कामा 11 को 136 रन का टारगेट दिया था जिस कामा11 ने तीन विकेट शेष रहते ही पूरा कर लिया कामा बताया कि उनका पिछले 28 वर्ष से सपना था कि वह यह टूर्नामेंट जीतने का सपना आज पूरा हुआ है उन्होंने इस टूर्नामेंट को जीताने के लिए सुभाष पवार राकेश पवार त्रिलोक भरत विकी अरशद आदि का धन्यवाद किया रविवार को खेले गए इस फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि सांसद सुरेश कश्यप रहे वही बशिष्ट अतिथि के रूप में पांवटा दून के विधायक सुखराम चौधरी उपस्थित रहे