जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में एतिहासिक होली मेले की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी प्रसिद्ध लोक गायक कुलविंदर बिल्ला, पहाड़ी सिंगर विक्की चौहान और हार्मनी ऑफ द पाइन्स सहित कई जाने माने हिमाचली कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। नगर परिषद ने मुख्य सिंगर की सूची फाइनल कर दी है। एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद गुंजित सिंह चीमा ने बताया कि 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाले पाँवटा साहिब होली मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए नगर परिषद ने मुख्य कलाकारों की सूची तैयार कर ली है। ये सांस्कृतिक संध्याएं तीन दिन 27, 28 और 29 मार्च को नगर परिषद मैदान में होगी।
सांस्कृतिक संध्या में 27 मार्च को पहली संध्या के दौरान हिमाचली कलाकार प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे।वहीं 28 मार्च को दूसरी संध्या में पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला रंग जमाएंगे।
साथ ही, तीसरी और आखरी सांस्कृतिक संध्या में 29 मार्च को हिमाचल पुलिस के सुप्रसिद्ध बैंड हार्मनी ऑफ द पाइन्स अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करेंगे।इसके अलावा ऑडिशन में अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले भी मंच से अपनी प्रस्तुति देगें। 8 दिन तक मेला चलेगा और 3 अप्रैल को विशाल दंगल के साथ मेले का समापन होगा। एसडीएम ने कहा कि मेले को सुन्दर व अच्छा बनाना नगर परिषद की प्राथमिकता है।
वहीं दूसरी ओर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पाँवटा साहिब की ओर से ऐतिहासिक 340वां होला मोहल्ला पर्व के कार्यक्रम 23 मार्च से शुरू हो रहे है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान सरदार जोगा सिंह ने बताया कि 24 मार्च को विशाल नगर कीर्तन और 25 मार्च को कवि दरबार सजेगा। 26 मार्च को निशान साहिब की सेवा होगी व अमृत संचार होगा।