हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार को मुखबर खास से सूचना मिली कि रमेश कुमार नशीले कैप्सुल बेचने का धन्धा करता है, जो इस समय सुरजपुर से बातापुल की तरफ पैदल सडक NH07 पर नशीले कैप्सुल लेकर आ रहा है। यदि इस समय रमेश उपरोक्त को रोककर उसकी तलाशी ली जाए तो रमेश कुमार के पास से नशीले कैप्सुल बरामद हो सकते है।
पुलिस अधिकारी निजी गाडी के तिरुपति कम्पनी सुरजपुर पहुंचा तो एक व्यक्ति सुरजपुर की तरफ से पैदल ही सडक के बाई तरफ कच्चे में मुताबिक मुखवरी के आता हुआ दिखाई दिया जिस पर रविन्द्र कुमार मे आरोपी को पकडा जिसने पकडने से पहले ही अपनी दाहिनी जेब से गाठ लगे एक सफेद रंग कैरी बैग को बाहर निकालकर जमीन पर फैक दिया। जिसने पुछने पर अपना नाम रमेश पुत्र श्री चंद निवासी गाँव फतेहपुर पो0ओ0 माजरा तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 31 साल बतलाया तथा जमीन पर फैक हुए कैरी बैग के अन्दर नशीले दवाओ का होना बतलाया
इसके उपरान्त रमेश उपरोक्त के द्वारा अपनी पहनी हुई पेन्ट की दाहिने जैब से निकालकर जमीन पर फैके गये सफेद रंग के कैरी बेग को खोलकर चैक किया तो कैरी बैग के अन्दर से 65+ PARVION SPAS लाल के खुले कैप्सुल बरामद हुए। बरामद कैप्सुल के बारे रमेश कुमार उपरोक्त से चिकित्सा अधिकारी की PRESCRIPTION SLIP व लाईसेस व परमिट मागा गया जो रमेश कुमार मौका पर पेश पुलिस न कर सका । जिस पर अभियोग जुर्म जेर धारा 22-61-85 ND&PS Act पुलिस स्टेशन पावटा साहिब में दर्ज किया गया है |मामले की पुष्टि करते हुए अशोक चौहान ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है तथा नशा तस्करों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा