पांवटा साहिब के माजरा में एक पति पत्नी पर अपने ही परिचित के आधार कार्ड का ग़लत इस्तेमाल करने और फर्जी साइन कर लोन में गारंटर बनाने का मामला सामने आया है। फर्जी साइन और लोन में बिना बताए गारंटर बनाए जाने पर पुलिस थाना माजरा को शिकायत की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए साहिद खान और संदीप कुमार ने बताया कि आदित्य कोशल और सपना नाम के निवासी गांव नेलनी तहसील सलूणी दरेकरी चंबा पति पत्नी ने कार लोन लिया था । कार लोन 2022 में लिया गया जब साहिद खान को बैंक से गारंटी होने के नाते फोन आया कि कार की किश्तें नहीं आ रही हैं तब साहिद को पता चला कि उन्हें कार खरीद के दौरान गारंटर बनाया गया है। जब इस बारे में उन्होंने उक्त दंपति से पूछा कि उन्होंने तो कहीं भी गारंटी के दौरान साइन नहीं किए हैं तो इस दंपति ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनके फर्जी साइन कर गारंटर उन्होंने बनाया है। परंतु जब शिकायतकर्ता ने दोबारा पति पत्नी को फोन किया तो उन्होंने अपनी पत्रकारिता की धौंस दिखाई तथा उक्त किस्तों को भरने से इनकार कर दिया और शिकायतकर्ता के खिलाफ ही झूठी खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी जिसको लेकर अब माजरा थाना में शाहिद खान ने उनके आधार कार्ड और फर्जी साइन कर गारंटी बनाएं जाने पर 420 का मुकदमा पर दर्ज करने को लेकर एक शिकायत दर्ज करवायी है ।
वही दूसरी ओर संदीप कुमार ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उक्त दंपति द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल किया गया उनकी फोटो लगाकर उन्हें गरीबों का खून चूसने वाला जैसे शब्दों को लिख कर उनके जीवन में मानसिक तनाव पैदा किया उनकी छवि को क्षेत्र में खराब करने की कोशिश की गई जो की कानूनी अपराध है और इस अपराध के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्याय दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर है कोर्ट में मानहानि का केस भी करेंगे समाजसेवी संदीप कुमार ने मीडिया को अपना पक्ष बताते हुए कि वह जरूरतमंदों की मदद करते हैं
इस विषय पर माजरा पुलिस स्टेशन के एस एच ओ प्रताप परमार ने बताया कि कल दो शिकायतें प्राप्त हुई है मामले में कानूनी करवाई की जा रही है