शिलाई पुलिस टीम ने किराए के कमरे से देसी शराब की खेप बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदन सिंह निवासी गांव सौलह, कांडो दुगाना तहसील कमरऊ, कफोटा मुईनल रोड पर स्थित किराए के कमरे में शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने शराब की 57 पेटियां (684 बोतलें) बरामद की। पुलिस ने आरोपी कुंदन सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने एक व्यक्ति के कब्जे से देसी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बनोग कौलांवालाभूड रोड पर कनोटी (अप्पर सुरला बाई फ्रिकेशन) के समीप एक व्यक्ति निवासी सुरला तहसील नाहन के कब्जे से देसी शराब की 20 बोतलें बरामद की।