हिमाचल सरकार ने 1991 बैच के IPS अधिकारी डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल पुलिस का नया DGP नियुक्त कर दिया है।इस बाबत आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। निर्वाचन विभाग की मंजूरी के बाद dr. अतुल वर्मा को हिमाचल की पुलिस महानिदेशक लगाया गया है।
इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आज आदेश जारी कर दिए हैं।गौर हो कि कल ही डीजीपी संजय कुंडू सेवानिवृत हुए थे और नए मुखिया की तलाश जारी थी। आज अतुल वर्मा के रूप में नए मुखिया मिले हैं।
हालांकि पहले सीआर ओझा का नाम आगे चल रहा था। क्योंकि वे वरिष्ठ थे और अगले साल सेवानिरित हो रहे है। ऐसे में अब वरिष्ठता को दरकिनार कर कनिष्ठ को DGP लगाया गया है।