पांवटा साहिब : टाला जा सकता है विधुत कट, 40 के पार तापमान में बिना एमरजेंसी लगेगा कट

पावटा साहिब 06 मई सोमवार को विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित , गर्मी में जनता रहेगी परेशान

पावटा साहिब में विद्युत विभाग ने विद्युत कट की घोषणा है। इसके कारण लोगों को 06 मई सोमवार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट लोगों को खून के आंसू निकालने पर मजबूर कर देगा । जानकर मानते हैं कि गर्मी को देखते हुए यह कट टाला जा सकता है और शहर को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है । लोगों का कहना है कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर यह बिजली का कट लगाया जाएगा ताकि कांग्रेस समर्थक ठेकेदार अपना काम निपटा सकें

पांवटा साहिब का तापमान 40 डिग्री के पार हो रहा है । ऐसे में विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट तकरीबन 80 हजार लोगों को इफैक्टिड़ करेगा । इसमें बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब रहेगी । दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी ।

You may also likePosts

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, मंडल पांवटा साहिब में 06 मई को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत मंडल पांवटा साहिब के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने बताया कि दिनांक 06.05.2024 दिन सोमवार को विद्युत प्रणाली, मंडल, नाहन द्वारा 132kv सब स्टेशन गोंदपुर एवं 220 के वी गिरिनगर में शट डाउन प्रस्तावित है।

जिसके अन्तर्गत 132/33/11 KV सब स्टेशन गोंदपुर से फीड होने वाले फीडर जैसे कि 132/11kv गोंदपुर (समस्त औद्योगिक क्षेत्र), 33 kv बद्रीपुर, 33 kv पांवटा साहिब 33 kv पुरुवाला, 33 kv सतौन 33 kv शिलाई 33 kv रामपुरघाट व 33 KV Giri Paonta Line 33 KV Giri IT एवं 33 KV Dhaulakuan लाइन के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रातः 09.00 शाम 06.00 बजे तक बाधित रहेगी। अतः आम जनता से सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने बताया कि शट डाउन मौसम की स्तिथि पर निर्भर करेगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!