जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में हरियाणा के एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पांवटा साहिब पुलिस से जानकारी के अनुसार व्यक्ति शीशम के पेड़ में लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 39 वर्षीय महिन्द्र पाल उर्फ विक्की पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव व डाकघर अमली, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा के नाम से हुई है ।
मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंचे। जिन्होने स्वंय लाश का निरीक्षण किया तथा मृतक की मौत पर कोई सन्देह जाहिर नहीं किया है। मृतक का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।