पावटा साहिब कांटी मशवा रोड पर एक्सीडेंट में एक युवक की मौत चार युवक गंभीर रूप से घायल

आज कार क्रिएटा नंबर HP17B 0373 पुलिस चौंकी राजबन के अधिकार क्षेत्र में कांटी माशवा फॉल के नजदीक में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 04 व्यक्ति घायल हो गए और 01 व्यक्ति को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में मृत लाया गया। चारों युवक पांवटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं तथा कांटी माशवा फॉल में नहाने तथा पिकनिक के उद्देश्य से गए थे

वही जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है मृतक के शव को शवगृह में रखकर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है घायलों और मृतकों की सूची इस प्रकार से है

You may also likePosts

1. अजय चौधरी पुत्र श्री सतीश कुमार गांव-ज्वालापुर पो निहालगढ़ तह पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 22 वर्ष- घायल

2. मनीष कुमार पुत्र श्री जगदीश सिंह गांव-अमरगढ़ पोस्ट ऑफिस पुरुवाला तह पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 29 वर्ष- घायल

3. अनीश कुमार पुत्र श्री जगदीश सिंह गांव-अमरगढ़ पोस्ट ऑफिस पुरुवाला तह पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष- घायल

4. सौरव चौधरी पुत्र श्री रघुवीर सिंह ग्राम सूरजपुर पुरुवाला गांव- अमरगढ़ पोस्ट ऑफिस पुरुवाला तह पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 22 वर्ष- घायल

5 प्रदीप कुमार पुत्र श्री फूल सिंह गांव-अमरगढ़ पुरुवाला तह पावटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष- मृत लाया गया

एस एच ओ पुरुवाला पुलिस स्टेशन राजेश पॉल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!