जिला सिरमौर की संगड़ाह पंचायत की प्रधान को भारी वित्तीय अनियमितताओं के चलते निलंबित कर दिया है। मामले की लंबे समय से जांच चल रही थी। आरोप साबित होने के बाद विभाग ने ये कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम संगड़ाह और 27 लाख रुपए के किंकरी देवी पार्क को लेकर पंचायत प्रधान पर सरकारी धनराशि के दुरुपयोग और अन्य अनियमितताएं बरतने के आरोप लगे थे। करीब दो साल पहले इसकी शिकायत की गई थी।
विभागीय जांच में प्रधान पर दोषी पाई गई। इंडोर स्टेडियम मामले में प्रधान नीलम देवी के अलावा पंचायत सचिव व कनिष्ठ अभियंता को भी करीब साढ़े 8 लाख रूपए की राशि बराबर जमा कराने यानी रिकवरी के आदेश भी विभाग ने जारी किए हैं। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह चिराग शर्मा ने प्रधान के निलंबन संबंधी आदेश डीपीओ से ईमेल के माध्यम से मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि इस बारे पंचायत सचिव को सूचित कर दिया है। उधर, जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर विक्रम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।