जनसम्पर्क अभियान के तहत शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने किया दौरा

आज जनसम्पर्क अभियान के तहत शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने शिलाई विधानसभा शेत्र के ग्रामपंचायत द्राबिल, शिरी क्यारी ,बान्दली कांडो भटनोल व नावणा भटवाड का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया बलदेव तोमर ने कहा कि कांग्रेस और उनके साथियों ने 70 वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखा था, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के 5 वर्षों के भीतर कोर्ट का फैसला भी आया, भूमि पूजन भी हुआ और 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा भी सम्पन्न हुई। कांग्रेस और उनके सहयोगियों को श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन अपने वोट बैंक से डरने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। बलदेव तोमर ने कहा कांग्रेस की सोनिया-मनमोहन के नेतृत्व वाली सरकार में आए दिन बम-धमाके होते थे और सरकार चुप-चाप बैठी रहती थी, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला करने की गलती की तो 10 दिनों के भीतर भारतीय सेना ने पकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयरस्ट्राइक करके आतंकियों का सफाया कर दिया।

You may also likePosts

बलदेव तोमर ने कहा हिमाचल और सिरमौर के विकास के लिए भाजपा सरकार में ढेर सारे कार्य किए गए हैं। केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को भरपूर धनराशि उपलब्ध करवाई है जिसके लिए हम केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा आईआईएम सिरमौर के स्वीकृत राशि 309 करोड़। मेडिकल कॉलेज नहान भवन की स्वीकृत राशि 370 करोड़, रेणुका बिजली डैम की स्वीकृत 6946.99 करोड़। ग्रीन कॉरिडोर एन. एच. 707 पांवटा साहिब शिलाई हाटकोटी के लिए स्वीकृत राशि 1426 करोड़ आदि सेकड़ो योजनाओं के लिए करोड़ो रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई है। इसके साथ ही गिरिपार क्षेत्र की 50 वर्षो से चली आ रही माँग हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने की मांग को भी भाजपा सरकार ने पूरा किया। बलदेव तोमर ने कहा की भाजपा सरकार ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे जनहित के अनेको सस्थान खोले जीने कांग्रेस ने सत्ता मे आते ही बंद कर दिया। अब शिलाई की जनता को तय करना है कि उने कैसी सरकार चाहिए विकास कार्य करने वाली या विकास कार्यो को बंद करने वाली।

बलदेव तोमर ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर पूरे देश में 400 से अधिक सीटों के साथ फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

इस मौके पर उत्तराखंड के घनसाली से भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष इंदर ठाकुर, रतन सिंह, आत्मा राम शर्मा, सुख राम, कल्याण सिंह, सुनील आदि सेकड़ो लोग साथ मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!