जानकारी के मुताबिक हादसे में मृतक किशोर अपने दोस्तों के साथ नहाने बाता नदी में नहाने उतरा हुआ था। तभी अचानक वह गहरे पानी में डूबता चला गया और इसके बाद उसके साथ मौके पर मौजूद अन्य लड़कों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकल गया। पानी से निकलने के बाद किशोर को एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पहुंचा गया।
जहां पर अपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मोहम्मद शादिल ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में मृतक की पहचान सौरव पुत्र राकेश कुमार उम्र 15 वर्ष निवासी भट्टावाली के तौर पर हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।