पांवटा साहिब के भाटांवाली पंचायत प्रधान पर पंचायती राज संस्था के 2021 के चुनाव के दौरान नामांकन पत्र भरते समय पूर्ण जानकारी न देने के आरोप लगे थे इसके बाद इसकी शिकायत डीसी सिरमौर को की थी डीसी सिरमौर के आदेशों के बाद खंड विकास अधिकारी पावटा साहिब ने एक जांच टीम गठित की है जो कि इस विषय पर जांच कर रही है इस विषय पर गठित टीम ने कुछ दिन पहले शिकायतकर्ता और आरोपी भाटावाली पंचायत के पंचायत प्रधान राकेश कुमार के बयान दर्ज किये हैं
शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने बताया उन्होंने भाटांवाली पंचायत की आरटीआई के माध्यम से पूरी जानकारी जुटाई है जिसमें प्रधान के सभी गोरख धंधे सामने आ रहे हैं जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित डीसी को भी की गई है इस बारे में साक्ष्य पेश करते हुए नरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि जिस वक्त भाटांवाली के प्रधान ने इलेक्शन के लिए कुछ दस्तावेज पेश कर रहे थे उसमें भी झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं जो चरित्र प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया है उसमें पुलिस ने कई मुकदमों को प्रस्तुत न कर क्लीन चिट प्रधान को दी गई जबकि प्रधान राकेश कुमार पर 420/471/419/467/468/120बी जैसी धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज है। उसके अलावा एक मुकदमा फर्जी 10वीं 12वीं के सर्टिफिकेट को लेकर भी विजिलेंस द्वारा चलाया गया है। पांवटा थाना पुलिस ने भी प्रधान को चरित्र प्रमाण पत्र देते वक्त कोई एहतियात नहीं बरती । शिकायतकर्ता ने बताया कि पांवटा साहिब खंड विकास अधिकारी के पास जांच के आदेश आए हैं इसके बाद आरोपी पंचायत प्रधान राकेश कुमार के खिलाफ जांच की जा रही है