कालाअंब पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें हेड कांस्टेबल ने सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं तथा एक साधारण मुकदमे में आरोपियों को गंभीर आरोपों में फसाने तथा हत्या के प्रयास की धारा लगाकर गिरफ्तार करने के नाजायज दबाव डालने के आरोप लगाए गए हैं हेड कांस्टेबल ने आरोप लगे है कि उनके विभाग में कांस्टेबल तथा हेड कांस्टेबल के साथ गलत व्यवहार हो रहा है तथा उनका शोषण हो रहा है
हेड कांस्टेबल ने सिरमौर के पुलिस अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आधे घंटे में कालाआंब से नाहन ऑफिस पहुंचने के लिए कहा तथा एसपी ऑफिस पुलिस अधीक्षक ने उनके ऊपर गलत दबाव डाला तथा उनके साथ बदतमीजी की वही हेड कांस्टेबल के भाई मोहित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई कल से ना तो घर आया है ना तो पुलिस स्टेशन में गया है जहां पर उसकी तैनाती थी मोहित सैनी ने भी सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे पुलिस अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए तथा उनका सस्पेंड करना चाहिए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करना चाहिए
गुरतलब है कि इससे पहले भी सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा का विवादों से गहरा नाता रहा है ऐसे में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजन काफी चिंतित है तथा पुलिस महक में तथा आसपास उसकी वीडियो वायरल हो रही है जिसके बाद खुफिया तंत्र भी उसको ढूंढने में लग गया है यही नहीं परिजन तथा उसके जानकारी भी उसकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं वहीं परिजन आरोप लगने के बाद सिरमोर के पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा को कोस रहे हैं तथा बददुआएं दे रहे हैं