नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नंबर आठ के गुरुद्वारा साहिब के पास हल्की सी बरसात होने पर सड़क पर जलभराव होने से लोगों को पैदल चलने में भी दिक्कत हो रही है। बरसात के मौसम में पांवटा साहिब शहर में कई जगह पर जलभराव की समस्या रहती है। हल्की सी बारिश में शहर की गलियों में पानी भर जाता है, जिससे सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। सोमवार दोपहर को बारिश होने से गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के पास बरसाती पानी खड़ा हो गया, जिससे वहां पैदल आने वाले लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। लोगों
ने बताया कि वार्ड नंबर आठ में गुरुद्वारे के सामने हल्की सी बारिश होने पर सड़क पर पानी भर जाता है, जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। उधर इस बारे में वार्ड पार्षद डा. रोहताश नांगियाने बताया कि इस सड़क का टैंडर लगाए करीब छह महीने से उपर हो चुका है, परंतु अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। ऐसे ही वार्ड में कई जगह काम के टैंडर हो चुके हैं, परंतु काम शुरू नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके चलते बरसातों में कोई भी हादसा हो सकता है। उधर नगर परिषद पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसडीएम पांवटा गुजित सिंह चीमा ने बताया कि बरसात में पानी की निकासी के लिए व आचार संहिता के कारण रूके हुए कार्यों को लेकर 30 जून को हाउस बुलाया गया है। जिसमें बरसात में क्या- क्या उपाय करने हैं उसकी चर्चा की जाएगी तथा बरसात में पानी निकासी करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।